एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग: नाराज छात्रों ने दिया धरना

यूपी में शुक्रवार को सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर छात्र दिन और रात, सर्दी और बारिश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि फरवरी में परीक्षा आदेश जारी हुआ और परीक्षा 17 अक्टूबर को हुई। 15 नवंबर को रिजल्ट आया, जिसमें 45257 अभ्यर्थी सहायक अध्यापक तथा 1722 प्रधानाध्यापक की परीक्षा में सफल हुए। फिर आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाई गयी।
शिक्षा निदेशालय तथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी में अभ्यर्थियों ने संपर्क किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बताया जा रहा है परीक्षाफल परीक्षा संस्था से प्राप्त नहीं हुआ है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी से संपर्क करने पर गुरुवार को एक डिस्पैच नंबर बताया जिससे परीक्षाफल भेजने की बात हुई। एससीईआरटी लखनऊ की जांच में डिस्पैच नंबर झूठा साबित हुआ।
शुक्रवार को परीक्षा नियामक में जब कोई अधिकारी नहीं मिले तो नाराज छात्र वहीं धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थियों का कहना है, जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होगा, धरने से नहीं उठेंगे।
संदीप वर्मा, चंद्र प्रताप सिंह, आकाश सिंह, हरिओम राजपूत, ज्ञानेन्द्र सिंह बंटी, शिवम, अर्पित सिंह आदि धरना देने वालों में शामिल है।
हेमलता बिष्ट